पांच सालों में भी प्रश्न पूछे…और आज भी प्रश्न पूछ रहे …. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर के लिए रवाना हुए हैं। जहां वह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। रवाना होने से पहले उनका बयान सामने आया है।

उन्होंने बिलासपुर दौरे को लेकर कहा किआज नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री का बिलासपुर प्रवास है। साथ में हम जाएंगे, वहां उनका स्वागत करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष कराने को लेकर–कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू की हैं। रायशुमारी कर रहें हैं, किस तरह से चुनाव करवाना है। वार्डों के परिसीमन का आदेश दे दिया गया है। अन्य चुनाव की दृष्टि से भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। हम सारे पहलुओं पर विचार कर रहें हैं।

निगम मंडल में कांग्रेस के आरोप को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी के हालात आज क्या है। सिवाय बयानबाजी के अलावा इनके पास कुछ नहीं हैं…पांच सालों में भी ये प्रश्न पूछते रह गए, और अब भी यही कर रहे हैं।

हमारी सरकार काम करती है, लोकसभा का परिणाम हमारे काम का परिणाम है। कांग्रेस के दिग्गजों को हराकर बीजेपी ने 10 सीटें जीती हैं।

कांग्रेस में हार की समीक्षा बैठक नहीं होने को लेकर कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी की चिंता नहीं है। सरकार के कामों पर वो केवल बोलते हैं।

एनसीआरटी के पाठ्यक्रम से गोधरा और बाबरी को हटाने पर कहा कि नई शिक्षा नीति में परिवर्तन हो रहा है। शिक्षा नीति में प्रावधान के अनुसार काम हो रहा है। बार बार तथ्य सामने आए हैं कि इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया हैं। अत्याचारियों को अच्छे तरीके से पेश किया गया। देश के लिए बलिदान देने वाले लोगों को दबाया गया।

Exit mobile version