नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक पत्र में अरविंद केजरीवाल पर सीएम के पद का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये पत्र दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा है।
उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीएम आतिशी को अस्थायी और काम चलाऊ सीएम कहने कहकर पद का अपमान किए जाने और इससे आहत होने का जिक्र किया है।
पत्र में केजरीवाल पर लगाए आरोप
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा, ‘आपको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थीं और तब से अब तक की अवधि में मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को मुख्यमंत्री का काम करते देखा। जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह वह फाइलों पर हस्ताक्षर किया करते थे, वहीं आपने अनेक विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया।’