छत्तीसगढ़

पखांजूर में हुई बीजेपी नेता की हत्या पर केदार कश्यप का बयान, कहा – सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी

रायपुर। कांग्रेस के नए प्रभारी का दौरा और कार्यकारिणी बैठक पर केदार कश्यप ने कहा कि कितने पैराशूट यहां उतारेंगे, कितने बाहर से आयेंगे तब देखेंगे। लगातार कार्रवाई पर कार्रवाई हो रही है,कई विषयों पर कुमारी शैलजा पर आरोप लगाए थे। वैसा आरोप सचिन पायलट पर न लगे। 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे क्या वाले सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भगवान राम का ननिहाल है,दंडकारण्य हमारी आस्था का केंद्र है। पद चरण पड़े थे इसलिए कहा जाता है कि वहां कांटा नहीं है। भगवान राम का मंदिर बना है हम सब जाएंगे। राम सबके हैं इसमें क्या कांग्रेस क्या बीजेपी । भगवान राम का राजनीतीकरण करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे सिस्टम को खराब करने की कोशिश कांग्रेस ने की। वास्तविक चेहरा सामने आया है और धर्म विरोधी हो गए हैं। इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। पखांजूर में हुई बीजेपी नेता की हत्या पर केदार कश्यप ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता असीम राय की हत्या सबके के लिए क्षति है। कल वहां गए थे और मामले की पूरी जांच होगी। मामले के अलग अलग पहलू बताए गए हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।

मंत्री केदार कश्यप ने मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया। कांग्रेस के समय में लगातार मामले सामने आए हैं। जरूर राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है। लोकसभा की तैयारियों पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारी क्लस्टर की बैठक होना तय है। विधानसभा की बैठक भी होना तय है। सभी मंत्री काम कर रहे है,एक्शन प्लान बनाया हुआ है कि कैसे विभाग काम करेगा।
विधायकों को लोकसभा टिकट देने के सवाल पर केदार कश्यप ने कहा कि बीजेपी में एक छोटा कार्यकर्ता बड़े स्तर का नेता बन सकता है। सीट शेयरिंग और 9 राज्यों में गठबंधन पर केदार कश्यप ने कहा कि इंडिया गठबंधन में आपसी ताल मेल नहीं बन रही है। अपने हितों के लिए गठबंधन बनाया गया है। देश हित से उनका कोई वास्ता नहीं है।

Related Articles

Back to top button