रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद कोंटा विधायक कवासी लखमा के आवेदन पर आज स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। 18 फरवरी को हुई सुनवाई में लखमा ने विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी ताकि वह जनता के मुद्दे उठाने के लिए विधानसभा में हिस्सा ले सकें।
अपने आवेदन में लखमा ने कहा था कि उन्हें विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने हैं। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज ED स्पेशल कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। कवासी लखमा 4 मार्च तक रायपुर की जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे।
ED के वकील का तर्क
पिछली सुनवाई में ED के वकील सौरभ पांडे ने लखमा की अर्जी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विधानसभा में किसी वोटिंग या सवाल-जवाब की स्थिति में लखमा की भागीदारी पर कोई आधिकारिक पत्र नहीं आया है, इसलिए उन्हें अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
15 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी
कवासी लखमा को शराब घोटाला मामले में 15 जनवरी को ED ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे दो बार ED दफ्तर में पूछताछ की गई थी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 7 दिन के कस्टोडियल रिमांड पर रखा गया था, फिर 21 जनवरी से 4 फरवरी तक उन्हें 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। 18 फरवरी को उनकी रिमांड बढ़ाकर 4 मार्च तक कर दी गई।