रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर पहुंचे, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ गंभीर आरोप लगाए।
कवासी लखमा ने कहा कि सरकार जानबूझकर उन्हें फंसाने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मेरी सांस रहेगी, बस्तर का आवाज़ उठाऊंगा” और उनका यह बयान उनके क्षेत्र बस्तरके मुद्दों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि विधानसभा में हमेशा बस्तर का मुद्दा उठाया और इसी कारण यह कार्रवाई हो रही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि वह लगातार चुनाव जीत रहे हैं, जबकि बीजेपी जिला पंचायतऔर नगर पंचायतसे चुनाव नहीं जीत पाई है, जिससे उनका कहना था कि उन पर दबाव डाला जा रहा है।