कवर्धा पुलिस के एएसआई पर लगा दाे लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप, ग्रामीणों ने चौकी के बाहर किया प्रदर्शन

कवर्धा। जिले के पोड़ी पुलिस चौकी में बीती रात एक बड़ा हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और रात भर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि एएसआई ने दो लाख रुपए रिश्वत ली थी, लेकिन फिर भी आरोपियों को नहीं छोड़ा। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों का कहना था कि जब उन्होंने एएसआई से रिश्वत की रकम वापस मांगी, तो विवाद और बढ़ गया। इसके बाद, ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर एएसआई दिनेश झरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, इस मामले पर एएसआई दिनेश झरिया ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने बताया कि पहले चारों आरोपियों को छोड़ने के लिए पैसे देने की बात हो रही थी, लेकिन उन्होंने पूरी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी से भी कोई पैसा नहीं लिया गया है।

Exit mobile version