रायपुर। आठ साल बाद छत्तीसगढ़ में युवाओं को फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला। राज्य सरकार द्वारा 21 से 31 जुलाई तक आयोजित “कौशल तिहार 2025” में प्रदेशभर के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। 10 दिवसीय इस आयोजन में कुल 2,530 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 288 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
राज्य कौशल विकास प्राधिकरण (CSSDA) द्वारा आयोजित इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, ग्राफिक डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड एंड बेवरेज, मोबाइल रिपेयरिंग सहित कुल 10 प्रमुख ट्रेड में प्रतियोगिताएं कराई गईं। यह आयोजन दो आयु वर्गों 22 वर्ष से कम और 22 से 45 वर्ष के लिए आयोजित हुआ। सभी जिलों में रोजाना 2-3 ट्रेडों में 2 से 3 घंटे की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनका मूल्यांकन विशेषज्ञों की टीम ने किया। हर ट्रेड से दो विजेताओं का चयन कर उन्हें प्रमाणपत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में मजबूत कदम है। उन्होंने इसे युवाओं के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण का अवसर बताया। आगामी महीनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जहां चयनित युवाओं को प्रशिक्षण, करियर गाइडेंस और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।