Bilaspur: जानिए क्यों कटनी बिलासपुर रेलवे लाइन पर 2 घंटे तक हजारों यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

बिलासपुर। (Bilaspur) कटनी बिलासपुर रेलवे ट्रैक पर आज रेल लाइन फैक्चर हो गई. इसकी वजह से ट्रेनों में सफर कर रहे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंचकर यातायात को दुरुस्थ करने में जुट गई. अलग-अलग स्टेशनों से यात्री ट्रेनों को कंट्रोल किया जा रहा है. 2 घंटे की मशक्कत के बाद लाइन क्लियर हुई.

Dantewada: एनएमडीसी के दो कर्मचारियों नदी में डूबे, पिकनिक मनाने गए थे इंद्रावती नदी, तलाश जारी

कटनी बिलासपुर (Bilaspur) डाउन रेल लाइन के भँवारटंक और खोंगसरा रे्लवे स्टेशन के बीच डाउन रेल लाइन में फैक्चर होने की सूचना मिली. बरौनी से गोंदिया की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन और शहडोल से चलकर बिलासपुर की ओर जाने वाली लोकल मेमू ट्रेनों को रास्ते में रोक कर नियंत्रित किया गया. जिसकी वजह से इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले हजारों यात्री रास्ते मे परेशान होते रहे. (Bilaspur)  2 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू हो पाया.

Exit mobile version