मुंबई। तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन चुकी हैं। वहीं करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर थे और प्रतीक सहजपाल दूसरे नंबर पर। घर के अंदर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिलेशनशिप खुलकर सामने आया था। अब बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद भी दोनों साथ ही हैं।
करण कुंद्रा ने बिग बॉस खत्म होने के बाद अगले दिन तेजस्वी प्रकाश को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया है। उन्होंने तेजस्वी के घर में एक रूम को सजा दिया और बिग बॉस विनर लिखकर उनका स्वागत किया। यहां पर बिग बॉस की ट्रॉफी भी रखी थी। वीडियो में तेजस्वी के पापा भी नजर आ रहे हैं। ये देखकर तेजस्वी चौंक गईं और उन्हें करण कुंद्रा का ये सरप्राइज बेहद पसंद आया है।
इसके अलावा तेजस्वी और करण कुंद्रा की पहली सेल्फी भी देखने को मिली है। करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये सेल्फी शेयर की है। दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है।
वहीं बात करें तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की तो दोनों का प्यार बिग बॉस के घर के अंदर तो खूब देखने को मिला, अब देखना होगा कि क्या ये रिलेशन घर के बाहर भी कायम रहता है या नहीं।