Kanker: लाखों रुपए के तेंदूपत्ता जलकर राख, नक्सली वारदात की आशंका

कांकेर. सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत हूरतराई में आधी रात 2 से 3 बजे के बीच 500 से अधिक तेंदूपत्ता के बोरी में आग लग गई. सुदूर क्षेत्र होने के कारण तेंदूपत्ता की बोरियां जल गई. दो दिन में तेंदूपत्ता के बोरियों में आग लगने की यह दूसरी घटना है. बुधवार को भी अंतागढ़ के टेमरूपानी गांव में तेंदूपत्ता के बोरियों आगजनी की घटना हुई थी. जहां 300 से ज्यादा बोरियां जलकर राख हो गईं थीं.

पुलिस के मुताबिक आग नक्सलियों ने नहीं बल्कि असामाजिक तत्वों की करतूत है. वहीं घटना जिस जगह पर हुई है वहां पर कई तरह के बैनर और पोस्टर बरामद होने की भी सूचना है.

Exit mobile version