Kanker: बेवरती हल्का के पटवारी टामिका मण्डावी निलंबित

विनोद साहू@कांकेर। जिले के पटवारी हल्का नंबर-26 बेवरती के पटवारी टामिका मण्डावी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Exit mobile version