Kanker: पुल के नजदीक नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, घने जंगलों के नक्सली एबुंश का खतरा

संजय साहा@कांकेर। (Kanker) जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने पुल के नजदीक ब्लास्ट किया है। आशंका जताई जा रही है कि पुल के नीचे और भी आईईडी बम लगा है। घने जंगलों से घिरे होने की वजह से नक्सली एबुंश का खतरा बना हुआ है। मामले पर उच्च अधिकारी  नजर बनाए हुए हैं। (Kanker) यहां   ब्लास्ट जिस स्थान पर हुआ किसी प्रकार का जन धन का नुकसान नहीं हुआ है।

Exit mobile version