देवाशीष विस्वास @कांकेर। (Kanker) जिले में वन्य प्राणियों का आतंक जारी है। दिनदहाड़े तीन महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिलाएं खेत में धान की कटाई करने गई थी। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। (Kanker) तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह पूरा मामला ग्राम पंडरीपानी का है।
Kanker: भालू का आंतक, धान कटाई के लिए खेत गई 3 महिलाओं पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
