Kanker: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने किया बंद का आह्वान

विनोद साहू@कांकेर. सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर बंद का आह्वान किया!

तहसील नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत आज बाजार स्थल मे बैठक रखा गया व 16 तारीख महाबंद हेतु शीतल साहू को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया व नरहरपुर थाने के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया! सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को संपूर्ण बस्तर संभाग सहित बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक एक दिवसीय बंद कर सभी ब्लाको मे राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मुख्य मांगे इस प्रकार है!

Exit mobile version