देवाशीष विस्वास@कांकेर। जिले के पखांजुर अनुविभाग के परतापुर थाना क्षेत्र के कोटरी नदी के घाट से अवैध रेत परिवहन कर रहे छह ट्रैक्टरों पर तहसीलदार पखांजुर ने जप्ती की कार्रवाही की है। पकड़ाए छह ट्रैक्टरों को जप्त कर तहसील कार्यालय लाया गया है।
पखांजुर इलाके के विभिन्न क्षेत्र में लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा रहा था।जिस पर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर उक्त कार्यवाही की है।फिलहाल प्रशासन की इस कार्यवाही से रेत तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।
बता दे कि पिछले दो महीने पहले भी पखांजुर तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन करते 13 रेत से भरा ट्रैक्टरों को जप्त कर कार्यवाही की थी। मगर पखांजुर तहसील से ट्रैक्टर मालिको द्वारा वाहनों को छुड़ा कर दो गुना रफ्तार से फिर रेत तस्करी शुरू किया है कि फिर से पखांजुर तहसील के तहसीलदार शेखर मिश्रा ने फिर से रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए 6 रेत से भरा हुआ ट्रैक्टरों को जप्त किया है।