बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के विख्यात कानन पेंडारी जू में जानवरों के लगातार हों रहे मौत से जू प्रशासन सवालों के घेरे में है. अब कानन पेंडारी जू (Kanan Pendari Zoo) में नर बायसन (death of bison) की मौत हो गई है. बायसन की उम्र 4 साल 4 माह थी. कानन पेंडारी के डॉक्टर्स के अनुसार नर बायसन (वीरू) की मौत हार्ट अटैक से हुई है. बायसन की मौत के बाद यहां मुख्य वन संरक्षक की मौजूदगी में चिकित्सक डॉक्टर आर त्रिपाठी, डॉक्टर अजीत कुमार पांडे,डॉक्टर स्मिता प्रसाद और पूनम पटेल ने बायसन का पोस्टमार्टम किया.
कानन पेंडारी जू में बायसन की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
