दिल्ली में 27 साल बाद खिला ‘कमल’! ‘आप’ को लगा झटका
Khabar36 Media
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। करीब 27 साल बाद राजधानी दिल्ली में कमल खिलने के आसार नजर आ रहे हैं। काउंटिंग की शुरुआत से ही बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना भी कम नजर आ रही है। पार्टी के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।