परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। दुधमुहे बच्चे की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। कलयुगी पिता ने ही फांसी के फंदे पर अपने ही बच्चे को लटकाया।
शर्ट व जीन्स को बनाया फाँसी का फंदा बनाया। फिंगेश्वर थाना के गनियारी के जंगल में बच्चे की लाश मिली है। 10 माह के बच्चे को पिता ने ही मौत के घाट उतारा दिया। आरोपी पिता दौलत बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने आरोपी पिता को मानसिक रूप से कमजोर बताया है। फिंगेश्वर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।