रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने जशपुर के ग्राम दोकड़ा में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम का जनजातीय समाज की सेवा और संरक्षण में अमूल्य योगदान है।
उन्होंने आश्रम की भूमिका को जनजातीय समाज की धर्म-संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करते हुए उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर उन्होंने 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से छह विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इनमें 95 लाख रुपये की लागत से चिकित्सालय भवन, 10-10 लाख रुपये की दो आरसीसी पुलिया, 20-20 लाख रुपये के दो सामुदायिक भवन और 20 लाख रुपये की लागत का स्वागत द्वार निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोकड़ा में आश्रम की शुरुआत 1986 में एक छोटे अस्पताल प्रकल्प के रूप में हुई थी। सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई। नए अस्पताल भवन के निर्माण से अंचल के जनजातीय समाज को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार मिलेगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने फरसाबहार में मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने बगिया सिंचाई योजना और प्रदेश की अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधायक गोमती साय और आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अस्पताल भवन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
