छत्तीसगढ़ का कल्कि गिरफ्तार, अवैध संबंध के चक्कर में गढ़ी थी पूरी कहानी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताने वाले कातिल काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड की प्रमुख वजह से अवैध हत्याकांड बताया है।

एसपी सिद्वार्थ तिवारी ने बताया, कि आरोपी ने 23-24 फरवरी की रात को नवापारा में 60 वर्षीय रामसिंह कंवर पर हमला किया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर जांच शुरु की तो विकास यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। विकास ने पुलिस की पूछताछ में वारदात करने की बात स्वीकारी। विकास ने बताया, कि रामसिंह कंवर के बेटे जगदीश का गांव की एक महिला से अवैध संबंध है। विकास का भी उसी महिला से संबंध है।

जब आरोपी को यह पता चला तो उसने जगदीश को मारने की योजना बनाई। हत्या से दो महीने पहले विकास यादव ने एक धारदार हथियार बनाया और वारदात की रात जगदीश को मारने उसके घर पहुंचा। लेकिन जगदीश के न मिलने पर उसने उसके पिता रामसिंह कंवर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे और खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताने लगा।

पुलिस ने जगदीश से पूछताछ तेज की, तो आरोपी ने एक और चाल चलते हुए श्मशान घाट में एक पत्र और हथियार छोड़कर शक को दूसरी दिशा में मोड़ने की कोशिश की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ‘कल्कि अवतार’ फिल्म देखकर हत्या की योजना बनाई थी। फिल्म से प्रभावित होकर उसने हत्या करने, डर फैलाने और पुलिस को गुमराह करने की पूरी रणनीति तैयार की। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।

Exit mobile version