ICU में भर्ती हुईं काजोल की मां मशहूर एक्ट्रेस तनुजा, सामने आया अपडेट

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि जानी-मानी एक्ट्रेस तनुजा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है. वो इस समय आईसीयू में हैं. तनुजा को उम्र से जुड़ी कुछ समस्याएं हुई हैं, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. 80 साल की तनुजा इस समय जुहू के अस्पताल में भर्ती हैं. PTI के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि तनुजा इस समय अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं. वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. कुछ भी घबराने वाली बात नहीं है.

कौन हैं तनुजा?

फिल्ममेकर कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी तनुजा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में काफी काम किया है. तनुजा ने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी. इनकी दो बेटियां हैं, काजोल और तनीषा मुखर्जी. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काजोल का काफी सक्सेसफुल करियर रहा है. वहीं, तनीषा को इतनी लाइमलाइट नहीं मिल सकी. लेकिन आजकल तनीषा रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आ रही हैं. हर वीकेंड धमाकेदार परफॉर्मेंसे देकर वो दर्शकों के साथ जजेज का भी दिल जीत रही हैं. इस मंच पर तनीषा ने अपनी कुछ पर्सनल लाइफ की चीजें भी शेयर की हैं जो फैन्स के बीच काफी सुर्खियों में रहीं.

बात करें तनुजा की तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत ‘हमारी बेटी’ (1950) में की थी. इस फिल्म में वो अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ नजर आई थीं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तनुजा को इस फिल्म में देखा गया था. इसके बाद साल 1961 में बतौर लीड हीरोइन तनुजा ‘हमारी याद आएगी’ फिल्म में नजर आईं. बाद में ‘ज्वेल थीफ’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘पैसा या प्यार’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ में दिखीं. फिल्मों में तनुजा ने बहुत अच्छा काम किया. नाम भी कमाया.

Exit mobile version