Kabirdham: धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन, पंडरिया ब्लॉक के कुम्हि धान केंद्र में दर्ज हुआ FIR का मामला


संजू गुप्ता@कबीरधाम. जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जिसमे पंडरिया ब्लॉक के कुम्हि धान केंद्र में हेराफेरी का मामला सामने आया है जिसमे 968 क्विंटल धान की कमी पाई गई है. भौतिक सत्यापन के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा गड़बड़ी पकड़ी गई है. जिसकी जानकारी जिले के कलेक्टर रमेश शर्मा को दी गई. जिस पर कलेक्टर रमेश शर्मा के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए धान शार्टेज मामले में समिति प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं ।

साथ ही समिति प्रबंधक से धान शार्टेज राशि की रिकव्हरी भी करने को कहा, मामला कुम्ही सेवा सहकारी समिति का बताया जा रहा है । जहां जांच में टीम को 968 क्विंटल धान का शार्टेज मिला है । जिसकी कीमत करीब 24 लाख रूपये हैं । जिसे समिति प्रबंधक गोकूल साहू से वसूली व एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं ।

अभी जिले के 103 खरीदी केन्द्र में से 87 खरीदी केन्द्र में पूरी जांच हो गई है । केवल 26 खरीदी केन्द्रों में और पांच हजार क्विंटल धान का शार्टेज है। जिसकी रिकव्हरी की जा रही है ।

Exit mobile version