Kabirdham: रहवासी इलाके में घुसा वनभैंसा, वन विभाग की टीम ने जंगल में खदेड़ा, दहशत में ग्रामीण
Khabar36 Media
संजू गुप्ता @कवर्धा। जिले के रहवासी इलाके में वनभैंसा घुस गया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर वनभैसा को जंगल मे खदेड़ा है। गर्मी के पूर्व ही वन्यप्राणी पानी की तलाश मे जंगल से निकल कर रहवासी इलाके में पहुंच रहे हैं। मामला चिल्फी परिक्षेत्र के बेंदा गांव का है।