बस थोड़ी देर का इंतजार…और राज्य खेल अलंकरण समारोह का होगा आयोजन

रायपुर। अब से थोड़ी देर में राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन होगा। सीएम साय समेत् सभी अतिथि थोड़े देर मे मंच पर पहुंचंगे। इस दौरान प्रदेश के पदक विजेताओं और खेल विभूतियों का सम्मान होगा। 2021-22 और 2022-23 में प्रदेशभर के पदक विजेताओं और खेल विभूति इस समारोह में सम्मानित किए जायेंगे।

इसके लिए खेल विभाग ने 18 अगस्त को अंतरिम सूची जारी किया था। अलंकरण सूची में क़रीब 74 खिलाड़ियों और विभूतियों के नाम शामिल होंगे।

Exit mobile version