जरा बच के….गरीबी का हवाला देकर नौजवान से लेकर उम्रदराज लोगों को ब्लैकमेल कर फसाती थी युवती…. यूं खुला राज

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. आपने लुटेरी दुल्हन की खबरे बहुत देखे और सुनी होगी..आज हम उस युवती की खबर दिखाने जा रहे है..जो नौजवान से लेकर उम्रदराज लोगो को गरीबी हालात का हवाला देकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए लिया करती थी.

दअरसल सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना में ऐसा ही एक मामला आया है. अंबिकापुर के दर्रीपारा की रहने वाली प्रेमा साहू(जोया) नाम की लड़की पहले लोगों को प्यार के जाल में फ़साती और शादी करने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करती थी,रुपए नहीं देने पर थाने में रिपोर्ट तक करने चली चली जाती थी..लेकिन इस मामले का उस वक्त उजागर हुआ.. जब पीड़ित का पूरा परिवार गांधीनगर थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुँचा.

वही पीड़ित परिवार ने बताया कि मेरे परिवार को इस लड़की द्वारा पूरे परिवार को आए दिन ब्लैकमेलकर लाखो रुपए मांग रही थी.जिसपर नही देने पर बेटे के ऊपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर फसाया गया.साथ ही परिवार के और लोगों को फसाने का दबाव भी बनाया जा रहा था.

इधर पीड़ित परिवार द्वारा युवती की शिकायत करने पर गांधीनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है..साथ कहा कि जैसे-जैसे प्रार्थियों की  शिकायत आएगी उसपर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version