जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, चाय बेचकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया

मनोज जंगम@जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। मेकॉज में चाय बेचकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।।स्टाइपेंड बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर जूनियर काम कर रहे हैं। 25 जुलाई से काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन कर रहे। जल्द मांग पूरी नहीं करने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी। 

ये है जूनियर डॉक्टरों की मांगें

जूनियर डॉक्टर, पीजी डॉक्टर और पोस्ट पीजी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। जूडा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ ही इकलौता राज्य है, जहां 4 साल का रूरल बॉन्ड कराया जाता है। MBBS के 2 साल और पीजी MD/MS के बाद 2 साल रूरल बॉन्ड 4 साल तो है ही, साथ ही जो स्टाइपेंड मिलता है, वो एक टीचर से भी कम है।

Exit mobile version