रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को आम जनता तक पहुंचाने में संसदीय पत्रकारों की बड़ी भूमिका होती है। वे आज विधानसभा परिसर में संसदीय पत्रकारिता पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्षों के सफर को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में पत्रकारों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि पत्रकार विधानसभा की हर गतिविधि को मेहनत से कवर करते हैं, जिससे लोग जान पाते हैं कि उनके मुद्दे सदन में उठाए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 साल की यात्रा में पत्रकारों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि संसदीय पत्रकारिता जिम्मेदारी का काम है, जिसमें गोपनीयता और गरिमा का ध्यान रखते हुए जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाई जाती है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारों की तुलना नारद मुनि से करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के संवाहक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं से पत्रकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप समेत कई पत्रकार और अधिकारी मौजूद थे।