पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामला : नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, हत्या की कड़ी निंदा की

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में माओवादी संगठन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में माओवादी संगठन ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है और खेद भी व्यक्त किया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच की मांग की है।

पत्रकार हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बीती रात एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। जिसे अपने साथ बीजापुर लाया जा रहा है। जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सुरेश की पत्नी को कांकेर जिले से गिफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट को सीज किया है। वहीं प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कंस्ट्रेक्शन डंपिंग यार्ड बना रखा था। उसे भी बीते दिनों प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटा दिया।

Exit mobile version