सरगुजा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही , इन शराब दुकानों में छापेमारी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही आज देर शाम अंबिकापुर शहर के गंगापुर शराब दुकान और गाड़ाघाट शराब दुकान में दबिश दी गई.

दरसअल सरगुजा पुलिस को लगातार स्थानीय लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि शराब दुकान के आसपास चखना सेंटर सहित खुलेआम शराब पी जा रही है. जिसके बाद सरगुजा पुलिस वह अबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आधा दर्जन से अधिक शराब दुकान के सामने शराब पीने वालो पर आबकारी एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई.

वही शराब पीने वाले कई लोगो समझाइस दी गई, साथ ही शराब दुकान के आसपास लगे चखना सेंटरों को भी बंद करवाया गया और यह कार्यवाही सरगुजा पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के द्वारा सतत जारी रहेगी।

Exit mobile version