झारखंड शराब घोटाला: ईओडब्ल्यू ने IAS चौबे और सिंह से पूछताछ की मंजूरी मांगी

रायपुर। झारखंड में हुए कथित शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) रायपुर ने झारखंड सरकार से आईएएस विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। यह मामला रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज किया गया था, जिसमें झारखंड के आईएएस अधिकारी और तात्कालिक उत्पाद सचिव विनय चौबे को आरोपी बनाया गया है।

ईओडब्ल्यू के मुताबिक, झारखंड में शराब का बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी साजिश रायपुर में रची गई थी। इस घोटाले में झारखंड के अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ के कारोबारी भी शामिल थे। आरोप है कि सबसे पहले झारखंड की शराब नीति को बदला गया, जिससे छत्तीसगढ़ के कारोबारी वहां शराब का कारोबार करने लगे। इसके बाद नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेची गई, जिससे राज्य सरकार को भारी नुकसान हुआ।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी सरकार को इस घोटाले के बारे में चिट्ठी लिखी थी। ईओडब्ल्यू के अनुसार, शराब के इस घोटाले को अंजाम देने के लिए एक सिंडिकेट बनाया गया था, जिसमें रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर और अन्य ने मिलकर जनवरी 2022 में झारखंड में शराब का कारोबार शुरू करने के लिए नई शराब नीति बनाई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी अरुणपति त्रिपाठी को झारखंड में कंसल्टेंट नियुक्त किया गया।

Exit mobile version