Jharkhand Assembly Election 2024:  झारखंड चुनाव के लिए JMM ने तीसरी लिस्ट की जारी, अब तक 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

 

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पांच और उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। बिशुनपुर सीट से चमरा लिंडा को टिकट दिया गया है। इसके मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बुधवार को पांच और उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें बिशुनपुर और चक्रधरपुर सीटों से निवर्तमान विधायक चमरा लिंडा और सुखराम उरांव को मैदान में उतारा गया है। 

चमरा लिंडा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बिशुनपुर सीट से बीजेपी के अशोक उरांव 17,382 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। सुखराम उरांव ने बीजेपी के लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ 12,234 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। लिंडा और उरांव के अलावा, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गोमिया से योगेंद्र प्रसाद, खूंटी (सुरक्षित) से स्नेहलता कंडुलना और सिसई (सुरक्षित) सीट से जिगा सुसारन होरो को मैदान में उतारा है।

Exit mobile version