ट्रम्प से बहस के बाद जेलेंस्की का ब्रिटेन में स्वागत, आज बैठक होगी लंदन में

लंदन। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज लंदन में यूरोपीय देशों की समिट में भाग लिया। शनिवार को इंग्लैंड पहुंचने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया और गले लगकर कहा, “हम आपके और यूक्रेन के साथ हैं।”

इस दौरान, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की को पूरी तरह से ब्रिटेन का समर्थन मिलने का आश्वासन दिया, और दोनों ने मिलकर यूक्रेन के लिए 24 हजार करोड़ रुपए का लोन देने का समझौता भी किया। इस लोन का उपयोग यूक्रेन के जरूरी हथियार खरीदने के लिए किया जाएगा। समिट में 13 यूरोपीय देशों के अलावा, NATO के महासचिव और यूरोपीय संघ के प्रेसिडेंट भी शामिल होंगे। इस समिट में यूक्रेन के समर्थन पर चर्चा होगी।

हालांकि, यूरोपीय यूनियन में यूक्रेन के समर्थन को लेकर मतभेद दिखाई दे रहे हैं। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद देने का विरोध किया है। ओर्बन ने कहा, “बलवान लोग शांति कायम करते हैं, कमजोर लोग युद्ध चाहते हैं।” इससे पहले, जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस हो गई थी। ट्रम्प ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्वयुद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। यूरोपीय देशों समेत नॉर्वे, पोलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने जेलेंस्की का समर्थन किया है।

अमेरिका के साथ हो सकती है मिनरल डील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने दो टूक कहा, सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद ही अमेरिका के साथ मिनरल डील हो सकती है। उन्होंने कहा, यूक्रेन तीन साल से अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है, पीछे नहीं हटेगा। हम रूसी राष्ट्रपति पुतिन की शर्तों पर नहीं बल्कि न्यायपूर्ण जंगविराम चाहते हैं। पुतिन को रोकना जरूरी है। हालांकि, जेलेंस्की ने अब तक अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिए समर्थन के लिए आभार भी जताया है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि अमेरिका और मजबूती के साथ यूक्रेन के साथ खड़ा हो।

Exit mobile version