जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 17 वर्षीय अंश श्रीवास्तव गुरुवार (8 जनवरी) सुबह से लापता है। शुक्रवार को इंद्रावती नदी पुल पर उसकी स्कूटी मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अंश नदी में कूद गया हो सकता है। परिजनों के मोबाइल पर एक डिजिटल नोट भी मिला है, जिसमें अंश ने लिखा, “सॉरी मम्मी-पापा, मैं कुछ नहीं कर पाया। मैं फेलियर हूं।”
अंश 15 दिन पहले JEE परीक्षा देने रायगढ़ से जगदलपुर अपनी नानी के घर आया था। उसके पिता साउथ अफ्रीका में इंजीनियर हैं और खबर मिलते ही वे तत्काल छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए। स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम अंश की तलाश में जुटी हुई है।
अंश गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बिना किसी को बताए घर से निकला था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार को पुल के पास उसकी स्कूटी बरामद होने के बाद उसकी नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है।
डिजिटल नोट में अंश ने लिखा है कि वह अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पाया और इस कारण खुद को असफल मान रहा है। उसने अपने माता-पिता से रोने से बचने का अनुरोध किया और अपने भाई अयान का ध्यान रखने को कहा। अंश ने नोट में अपनी गलती स्वीकार की और क्षमा मांगी।
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि अंश ने घर क्यों छोड़ा और वह इस समय कहां हो सकता है। परिवार और पुलिस मिलकर उसकी खोज जारी रखे हुए हैं। यह मामला छत्तीसगढ़ के छात्रों और परिवारों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा संबंधी दबावों पर एक गंभीर चेतावनी बन गया है। अंश की खोज अभी जारी है और अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।
