JaspurNagar: जब गांव का मुआयना करने पहुंचे कलेक्टर…फिर की ये कार्रवाई…. पढ़िए क्या है पूरा माजरा

जशपुरनगर। (JaspurNagar) कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा विकासखंड जशपुर के ग्रामीण क्षेत्रों का मुआयना किया गया। (JaspurNagar) इस दौरान ग्राम पीडी मार्ग पर व्यापारी सुनील गुप्ता निवासी जशपुर के द्वारा लगभग 20 क्विंटल धान का अवैध रूप से क्रय-विक्रय करते पाया गया।

(JaspurNagar) कलेक्टर ने जशपुर तहसीलदार को धान को जब्त करते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसीलदार लक्ष्मण राठिया द्वारा मौजूद साक्ष्य के आधार पर पंचनामा तैयार करते हुए धान जप्त की। अविलम्ब कार्यवाही की गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आर.एन. पांडे,  सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh: स्कूल खुलेंगे या नहीं?…कैबिनेट की बैठक में चर्चा…..पढ़िए

Exit mobile version