Jaspur: करोड़ों का चूना लगाने वाला दूसरा डायरेक्टर भी गिरफ्तार, पुलिस ने रायपुर से पकड़ा, लगातार हो रही कार्रवाई से मचा हड़कंप
Khabar36 Media
जशपुर। (Jaspur) दोगुना रकम करने का झांसा देकर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले CG CHIT FUND कंपनी के दूसरे डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विरेन्द्र सिंह को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. जो कि बिहार का रहने वाला हैं. 712 लोगों को उसने लाखों का चूना लगाया है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
(Jaspur) इधर पुलिस ने जमाकर्ताओं की रकम को वापस दिलाने के लिए अब उनकी संपत्ति की छानबीन की जाएगी. जिसको जल्द कुर्क कर रकम को वापस दिया जाएगा. (Jaspur) चिटफंड कंपनी से ठगी का शिकार लोगों का मानना है कि उनको रकम वापस मिल जाएगा.