लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa) जिले के अंतर्गत डभरा को जोड़ने वाली मेन रोड घोघरी से बासीन नरियरा तक सड़क मार्ग की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है. लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य कुछ साल पहले कराया गया था. मगर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य होने के कारण पिछले सितंबर माह में हुई तेज बारिश एवं बाढ़ से सड़क मार्ग की जगह जगह टूट फूट चुका है. दरारें पड़ चुकी है. (Janjgir Champa) सड़क पर जगह -जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. (Janjgir Champa) सड़क किनारे धस गया है. इस कारण आम राहगीर एवं ग्रामीण वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग पर आना-जाना कर रहे हैं।
घटिया स्तर का निर्माण कार्य
हम आपको बता दें कि ब्लॉक मालखरौदा के अंतर्गत मेन रोड घोघरी से ग्राम बासीन देवगांव नरियरा से बिर्रा तक नया डामरीकरण सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था। लेकिन घटिया स्तर की निर्माण कार्य होने के कारण सितंबर माह में आए बाढ़ एवं तेज बारिश में जगह-जगह टूट फुट चुका है.
Balod: जब दुकान को खोलने पहुंची बेटी….और फिर देखकर रह गई सन्न, पढ़िए
आधा सड़क टूट चुका
ग्राम बासीन एवं देवगांव के बीच बहरा खार के पास आधा सड़क टूट चुका है. सड़क किनारे धस गया है. वही देवगांव बस्ती के आगे पुल के पास दूजराम किराना दुकान के पास सड़क मार्ग पूरी तरह से ढह गया है. आज सड़क मार्ग की हालत को लगभग 2 माह होने वाला है परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं आला अफसरों द्वारा किसी प्रकार की सुध तक नहीं लिया गया है.
जगह-जगह पर गड्ढ़े
आज सड़क मार्ग की हालत जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं एवं बारिश से कई जगह टूट फूट चुका है. इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किसी प्रकार की ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि इस सड़क मार्ग पर राहगीर मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं.
रात में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका
रात के समय बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा है. कभी भी गंभीर हादसे हो सकते हैं. इस बारे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया जा चुका है. इसके बाद भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे हैं. जबकि इस सड़क मार्ग पर क्षेत्रीय विधायक एवं जिले के आला अधिकारी आना-जाना करते हैं.
मगर समस्या जस की तस
इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. आज तक सड़क की मरम्मत नही कराया गया है. वहीं भाजपा नेता हेमंत कुमार पटेल ने कहा कि घोघरी देवगांव नरियरा सड़क मार्ग की हालत दंयनीय है. जगह-जगह सड़क टूट चुका है परंतु लोक निर्माण विभाग एवं सरकार द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़क पर जान जोखिम में डालकर जाना पड़ रहा है आज तक किसी प्रकार की कोई मरम्मत नहीं की गई है. अगर जल्दी मरम्मत नहीं किया गया तो भाजपा जल्द ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेगे।