Janjgir-Champa: सुबह-सुबह तालाब में नहाने को गई थी बुजुर्ग महिला…अचानक हुआ कुछ ये..घर में पसरा मातम

लाला उपाध्याय@जाजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के अंतर्गत नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी में तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक (80) वर्षीय जानकी बाई कश्यप सुबह नहाने के लिए तालाब गई थी।

(Janjgir-Champa) नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजन एवं ग्राम कोटवार ने नवागढ़ पुलिस को सूचना दी नवागढ़।

Ambikapur: जब गुस्साएं ग्रामीणों ने NH43 पर फूंका खाद्य मंत्री का पुतला….देखिए Video

(Janjgir-Champa) पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  नवागढ़ पुलिस जाँच में जुटी।  

Exit mobile version