लाला उपाध्याय@ जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa) बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। बाढ़ के प्रकोप से शासकीय राशन दुकान भी नहीं बच सका। शासकीय दुकान में रखा 259 बोरी चावल, 6 बोरी शक्कर और 3 बोरी नमक के साथ चीन भीगकर खराब हो गया। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है।
मामला जांजगीर चांपा(Janjgir Champa) जिले के पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़पार का है। पिछले दिनों हुई बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए थे। शासकीय राशन दुकान में वितरण के लिए रखा गया राशन भीगकर खराब हो गया। ग्राम के सरपंच और राशन दुकान संचालक ने खराब हुए सामानों का आवेदन बनाकर खाद्य अधिकारी को सौंपा
ग्रामीणों के सामने भूखे मरने की नौबत
(Janjgir Champa) खराब हुए राशन सामग्री के बदले नए राशन नहीं मिल पा रहा है। जिससे हितग्राहियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ चुकी है। ग्रामीणों के घरों में बचा राशन भी खत्म होने लगा है। जिससे ग्रामीण बार-बार राशन दुकान के चक्कर लगा रहे हैं। मगर जिम्मेदार खाद्य अधिकारी खराब राशन का मुआयना करने नहीं पहुंचे हैं। खाद्य अधिकारी के लापरवाह रवैये से ग्रामीणों में रोष व्यापत है।