जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में सास, ससुर, ननंद,जेठ,जेठानी समेत पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। 3 जनवरी को विवाहिता ने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
(Janjgir-Champa) सोने के अंगूठी, मोटरसाइकिल व नगदी लाने के लिए विवाहिता को ससुराल पक्ष वाले लगातार परेशान कर रहे थे। (Janjgir-Champa) जिससे तंग आकर उसने नवागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला ग्राम धाराशिव का है।