Janjgir-Champa: युवतियों से छेड़छाड़, पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दूसरे की तलाश जारी, जयंती कार्यक्रम के दौरान मारपीट का आरोप

लाला उपाध्याय@जांजगीर जिला। (Janjgir-Champa) जिले के पामगढ़ में जयंती कार्यक्रम देखने गई दो युवतियों के साथ युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। प्रर्थिया  की शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है|

Bijapur: नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 2 नक्सलियों समेत मिलिशिया के एक सदस्य ने एसपी के सामने किया सरेंडर, पुर्नवास नीति के तहत दी गई सहायता

दरअसल मामला जांजगीर चांपा जिले के चंडीपारा पामगढ का है। जहां 18 दिसंबर को जयंती का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए स्कूटी से दो युवतियां गई थी। युवतियां चंडीपारा निवासी विनोद खन्ना के घर के पास रोड में अपनी स्कूटी खड़ा कर कार्यक्रम देख रही थी। (Janjgir-Champa) वही मोहल्ले का शांतनु सुल्तानिया और आकाश खन्ना आकर युवती पर अश्लील टिप्पणी करने लगे।  जिसका विरोध करने पर शांतनु ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी|

(Janjgir-Champa) बीच-बचाव करने आई दूसरी युवती को दूसरे युवक ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे एक युवती के सिर व पेट में वह दूसरी लड़की के सीने व पैर में चोट आई है। पीड़ित युवती की बहन की शिकायत पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,354,(34 )के तहत अपराध दर्ज दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपी शांतनु सुल्तानिया उम्र 22 साल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड, के लिए जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Exit mobile version