लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मेहदा की (22) वर्षीय महिला ने घर में लगे पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रोशनी साहू की 5 माह पूर्व ही रूपेश कुमार से शादी हुई थी।(Janjgir-Champa) कल रात में खाना खाकर दोनों पति पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए।
Chhattisgarh: अब इस जिले में खुलेगा महिला थाना, महिला आयोग अध्यक्ष ने डीजीपी से की चर्चा
(Janjgir-Champa) सुबह करीब 3 बजे पति की आँख खुली तो पत्नी रोशनी को पंखे में फांसी में झूलते देख घर के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर मृतिका के परिजनों ने ससुरालों वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।