जांजगीर। (Janjgir-Champa) प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी का है।
(Janjgir-Champa) जानकारी के मुताबिक युवक चावल लेकर घर पहुंचा। जिसके बाद कमरे में चला गया। इस बीच उसके दोस्तों ने कई बार फोन किया। (Janjgir-Champa) लेकिन युवक ने फोन नहीं उठाया। तब उसके दोस्तों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
जब परिजन कमरे में पहुंचे तो ये देख उनके उड़ होश गए। फिर आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुट गई है।