Janjgir-Champa: रावण का हुआ दहन, Covid-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ आयोजन,पढ़िए

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) जिले में कई स्थानों पर विजयदशमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में शहर के कुछ नगरवासियों ने जांजगीर एसडीएम से अनुमति लेकर रावण दहन का आयोजन किया।

(Janjgir-Champa) कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष जिलेवासियों में विजयदशमी पर्व का उत्साह देखने को नहीं मिला। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, 10 फीट के रावण का पुतला बनाया गया था।

 CM भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री महेंद्र बहादुर सिंह के निधन पर जताया शोक

(Janjgir-Champa) समिति के सदस्यों द्वारा विजयदशमी कि  परंपरा को बनाए रखने के लिए, बच्चों को राम लक्ष्मण बनाकर उनकी झांकी निकला गया। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के उपस्थित में शांति पूर्ण तरीके से रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण के पुतले का दहन, रावण दहन के कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों सहित 50 से भी कम लोग मौजूद थे ! 

Exit mobile version