Janjgir-Champa: पान ठेले वाले की पिटाई करने वाला ASI का बेटा गिरफ्तार, चार साथी भी पकड़ाएं, लात-घूंसे और रॉड से की थी बेदम पिटाई

जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। जिले के पान ठेले वाले की पिटाई करना ASI के बेटे को महंगा पड़ गया। ASI का बेटे नवीन डहरिया समेत उनके चार साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ASI बी आर डहरिया के बेटे नवीन व उनके 4 साथियों ने पान ठेले वाले की पिटाई की थी।

बता दें कि जिले में पुलिसकर्मी के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ठेले वाले को लात-घूंसे और रॉड से बेदम पीटा था। इसके बाद जाते समय वो ये कहना लगा कि मेरे पिता एएसआई हैं, तू मेरा क्या ही बिगाड़ लेगा। बाद में सभी अपनी कार से फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ठेले वाले ने थाने में शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि उसने आरोपी और उसके साथियों से पान-गुटखे के पूरे पैसे मांगे लिए थे। पूरे घटनाका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

Exit mobile version