8 दिन से लापता व्यक्ति, पुलिस के हाथ खाली, शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले के सेमरा गांव में रहने वाला एक व्यक्ति पिछले 8 दिनों से लापता है। हफ्ता बीत जाने के बाद भी ग्रामीण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि..प्रकाश बंजारे नामक व्यक्ति ईंट लेने के लिए घर से निकला था..पर वापस नहीं लौटा। जिसकी शिकायत परिजनों ने दो दिन बाद नवागढ़ थाना में दर्ज कराई. बावजूद इसके पुलिस व्यक्ति का कोई पता नहीं लगा पा रही हैं। जिसकी शिकायत लेकर परिजन और ग्रामीण एसपी के पास पहुंचे। वहां पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि. प्रकाश को खोजने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version