हुमेश जायसवाल@जांजगीर। अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज एवं सराहनीय लोककल्याण के लिए सदैव चर्चाओ में रहने वाले चंद्रपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामकुमार यादव ने श्रमिक दिवस पर अपने कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर कुछ ऐसा किया कि वह इस बार फिर से सुर्खियों में छा गए दरसल में रामकुमार यादव श्रमिक दिवस के दिन अपने निवास गृह ग्राम जमगहन में ग्रामीणों कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के दौरान मिलने आने वालों के साथ भोजन में दाल चावल की बजाए “बोरे बासी” , नमक, प्याज आम का अचार, टमाटर चटनी, के साथ भोजन किया और छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट व्यंजन बोरे बासी को 1 मई को सभी को खाने को कहा है।
जिससे लोगों को भरपूर पौष्टिकता मिले और हमारे प्राचीन संस्कृति जीवित रहे। इसी के तहत क्षेत्र के विधायक ने भी उनके यहां उनसे मिलने आने वालों को बोरे बासी परोस कर छत्तीसगढ़ के प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा दिया। उनके इस अंदाज को क्षेत्र के लोग जमकर तारीफ कर रहे है।