लाला उपाध्याय@डभरा। (Janjgir-Champa) सर्पदंश और बिच्छू डंक से दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां को अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।
(Janjgir-Champa) परिजनों ने बताया कि10 वर्षीय मरघट्टी थाना हसौद निवासी सरोजनी कश्यप जब घर के बाहर खेल रही थी। तभी किसी जहरीले सांप ने कांट दिया। जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त हो गई।
Chhattisgarh के नाम एक और उपलब्धि, वन अधिकार को मान्यता देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल
(Janjgir-Champa) वही दुसरी घटना में (8) वर्षीय मालखरौदान निवासी भावना टण्डन अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी बिच्छू ने कांट लिया। अस्पताल ले जाते वक्त बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल दोनो बच्चीयों के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जाया गया है।