Jammu-Kashmir: आतंकियों की नापाक हरकत, SPO और उनकी पत्नी के बाद बेटी ने भी तोड़ दम, घर में घुसकर आतंकियों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

श्रीनगर। बीती रात जम्मू-कश्मीर  (Jammu-Kashmir) के त्राल में एसपीओ के घर में घुसकर उनके परिवार पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में एसपीओ फैयाज और उनकी पत्नी रजा बेगम की मौत हो गई. हमले में बेटी घायल थी, जो कि आज सुबह दम तोड़ दी.

बीती रात करीब 11 बजे कुछ आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए. आतंकियों ने फैयाज उनकी पत्नी रजा बेगम और उनकी बेटी राफिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. (Jammu-Kashmir) 41 साल के फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और उनकी बेटी को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही एसपीओ फैयाज और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था. घायल हालत में बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई.

सोमवार सुबह एसपीओ और उनकी पत्नी को हरिपरिगाम स्थित उनके गांव में दफना दिया गया. उनके जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.

(Jammu-Kashmir) फिलहाल, इस आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है. अभी तक इस वारदात में कोई भी आतंकी नहीं पकड़ाया है.

Exit mobile version