नई दिल्ली. जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. दिल्ली पुलिस की FIR में अंसार नाम के आरोपी का जिक्र है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ आया था. जिसने शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस की और फिर हालात बिगड़ते चले गए. आपको बता दें कि अंसार कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. FIR के मुताबिक आरोपी अंसार दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है.
जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) की घटना को लेकर दिल्ली से लगे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर (Delhi UP Border) पर चौकसी और बढ़ा दी गई है.