जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारेंगा में पुल के नीचे कंपड़े से बंधा महिला का शव मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सुबह के वक्त जब ग्रामीण नहाने के लिए पुल के नीचे गए तब उन्होंने महिला का शव देखा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
इसकी जानकारी के सभी ग्रामीण लाश के पास पहुंचे और देखा कि लाश को बांध कर फेंका गया है। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परपा थाना के जवानों को दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक लाश को बाहर से लाकर यहां फेंका गया
पुलिस का कहना है कि लाश को कहीं बाहर से लाकर फेंका गया है। फिलहाल आस-पास के थानों से भी जानकरी मंगवाई जा रही है। मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।